Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसलामी व देश भक्ति के सुरों के बीच मणीन्द्र की शहादत को...

सलामी व देश भक्ति के सुरों के बीच मणीन्द्र की शहादत को किया नमन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) देश पर अपने प्राण निछावर करने वाले शहीद मणीन्द्र बनर्जी की शाहदत को याद किया गया| एक तरफ जेल के जबानों नें उन्हें सलामी दी तो दूसरी तरफ जेल के बंदियों ने बैंड की धुन  पर देश भक्ति के तराने बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की|
स्वतंत्रता संग्राम (सेनानी) व महानक्रांतिकारी शहीद मणीन्द्र बनर्जी का 87 वां पुन्य स्मृति दिवस शनिवार को कोरोना महामारी के चलते औपचारिक तौर पर मनाया गया| जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी नें जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मणीन्द्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इसके बाद उन्हें सलामी दी गयी| साथ ही पास में ही बनी अमर ज्योति पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी| बंदियों ने बैंड की धुन पर देश भक्ति के तराने बजाकर मौके पर मौजूद लोगों को जोश से लबरेज कर दिया|कारापाल सुरेश चन्द्र, संजय सिंह, उपकारापाल अरविन्द कुमार, सीपी गिरि, फार्मासिस्ट आरएन सिंह आदि रहे| 
वरिष्ठ जेल अधीक्षक नें जेएनआई न्यूज को बताया कि इस बार कोरोना के चलते शहीद मणीन्द्र नाथ का पुन्य स्मृति दिवस औपचारिक रूप से ही मनाया जा सका| मौके पर हाथ धोनें के लिए पानी साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी थी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments