Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePOLICEपोल पर चढ़े लाइन मैंन की बिजली करंट से मौत, परिजनों का...

पोल पर चढ़े लाइन मैंन की बिजली करंट से मौत, परिजनों का हंगामा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा संविदा लाइन मैंन अचानक सप्लाई आने से मौत के मुंह में चला गया| परिजनों नें जेई पर हत्या का आरोप लगाया हंगामा किया|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम भोगापुर निवासी 45 वर्षीय रमेश चन्द्र पुत्र दयाराम शाक्य बिजली विभाग में संविदा लाइन मैंन के पद पर कार्यरत है| शनिवार को रमेश ग्राम सिकन्दरपुर खास में बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए लाइन मैंन देवेन्द्र सिंह के साथ गया था| रमेश पोल सुबह चढ गया| जिसके बाद वह सप्लाई का फाल्ट ठीक करने लगा| अचानक सप्लाई आने से रमेश पोल से नीचे गिर गया और उसकी हालत खराब हो गयी|
उसे आनन-फानन में सीएचसी कायमगंज लाया गया| जहाँ उसे डॉ० शोभित नें मृत घोषित कर दिया| मृतक के बड़े भाई सुशील ने बताया कि जेई अजय यादव से रमेश का विवाद हुआ था| जिसके चलते उन्होंने जानबूझ कर हत्या करने के लिए सप्लाई शुरू करा दी| जिससे रमेश की मौत हो गयी| परिजनों ने जमकर हंगामा किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments