Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपिकअप की टक्कर से बाइक सबार महिला की मौत

पिकअप की टक्कर से बाइक सबार महिला की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बाइक पर सबार होकर जा रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप नें कुचल दिया| जिससे महिला की मौत हो गयी|
जनपद शाहजहाँपुर के थाना अल्लागंज परवलिया निवासी 40 वर्षीय महिला त्रिवेणी पति  दिनेश के साथ थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर बाइक से जा रही थी| उसी दौरान इटावा-बरेली हाई-वे पर महमदपुर गढ़िया के निकट पिकअप नें बाइक से जोरदार टक्कर मार दी| जिससे महिला की मौत हो गयी |
पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की| उपनिरीक्षक किरन नागर ने बताया कि पंचनामा भरा गया है मैजिक को हिरासत में लिया है चालक फरार हो गया तहरीर आने पर मुक़दमा दर्ज किया जाएगा|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments