Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEविक्षिप्त महिला को दबंगों नें बेहरहमी से घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

विक्षिप्त महिला को दबंगों नें बेहरहमी से घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को नशे की हालत में दो दबंग युवकों नें बेहरहमी से जमीन पर बाल पकड़ कर घसीट-घसीट कर पीटा| जिससे उसकी हालत खराब हो गयी| उसे उपचार हेतु भेजा गया |पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला तिर्वा कालोनी में एक विक्षिप्त महिला बीते कई दिनों से रह रही थी| स्थानीय लोग उसे खाने-पीने को दे रहे थे|  लेकिन यह कोई नही जानता था कि मानवता उसके साथ मानवता को शर्मसार करने वाल कृत्य होगा|
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुटरा मढैया निवासी दो युवक ने महिला को जरा सी बात पर फ़िल्मी तरीके से बेहरहमी से पीटा इतना ही नही लात-घूसों से पीटने के बाद बाल पकड़ कर घसीटा| मानवता को तार तार करने की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस महकमा भी हरकत में आया| पुलिस नें दोनों आरोपियों के घर दबिश दी| लेकिन आरोपी नही मिले|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस नें कर ली है| पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शख्त कार्यवाही करेगी|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments