Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में 5 और कोरोना पॉजिटिव, 88 पर पंहुचा ग्राफ

फर्रुखाबाद में 5 और कोरोना पॉजिटिव, 88 पर पंहुचा ग्राफ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में दिन दूने और रात चौगुने मरीज कोरोना वायरस के बढ़ते जा रहे है| लेकिन इसके बाद भी भीड़ तेजी के साथ सड़कों पर अपने-अपने तरीके से फर्राटा भरती नजर आ रही है|
बीती गुरुवार की रात आयी कोरोना जाँच की रिपोर्ट में पांच नये मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले है| शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानी दास पक्का पुल निवासी 24 वर्षीय  श्रीकान्त पाण्डेय मुम्बई से लौटे थे| उन्हें एमएसडी में भर्ती किया गया था| मोहल्ला पलरिया निवासी 62 वर्षीय कमला देवी पत्नी नन्हेलाल भी मुम्बई से आयी थी|  कमला देवी भी मुम्बई से आयीं थी और एमएसडी कालेज में भर्ती है|
थाना शमसाबाद के मोहल्ला दलमीर खां निवासी 28 वर्षीय आशीष पुत्र श्याम बाबू, मोहल्ला जटपुरा निवासी 21 वर्षीय सोनू पुत्र हरी सिंह व मोहल्ला काला बाजार निवासी 24 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र शमशुल दिल्ली से आये थे| उन्हें बाबा राम रक्षपाल कालेज शमसाबाद में क्वेरीनटीन किया गया है| सभी के नमूने सीएचसी कायमगंज से लिए गये थे|  मोहल्ला पलरिया सहितअन्य जगहों पर भी स्वास्थ्य टीम नें जाँच की|
जनपद में कुल 88 मरीज कोरोना के पॉजिटिव निकल चुके है| कुल 42 लोग डिस्चार्ज हो चुके है| जबकि सक्रिय मरीज 46 है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments