Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर पालिका के 14 वें वित्त के प्रस्तावों को मंजूरी

नगर पालिका के 14 वें वित्त के प्रस्तावों को मंजूरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 14 वें वित्त के अंतर्गत निर्माण कार्य कराने हेतु समस्त नगर पालिका अध्यक्ष एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को हरी झंडी देदी|
डीएम नें 14 वें वित्त के अंतर्गत निर्माण कार्य कराने हेतु समस्त नगर पालिका अध्यक्ष एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा प्रेषित प्रस्तावों  को हरी झंडी दी| बैठक में उन्होंने हैंड पम्प रिबोर कराने के निर्देश दिये। कहा कि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की समस्या नही होनी चाहिए।
14 वें वित्त के कार्यो में सभी नगर पालिकाओं में कम से कम 2 या 3 प्राथमिक पाठशाला लेने के निर्देश भी दिये| उन्होंने नगर पालिकाओं को आय के स्रोत एवं संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए । वसूली में भी तेजी लानें की नसीहत दी|
अधिकारियों को मनरेगा से गांवों का करें कायाकल्प
डीएम नें मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की| जिसमें उन्होंने सभी एसडीएम को स्वयं निरीक्षण कर मछली पालन हेतु जगह चिन्हित पर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| मनरेगा के अंतर्गत चकरोड बनवानें, तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने, खलिहान की जमीन पर वृक्षारोपण कराने कुछ इस प्रकार के कार्य किए जाएं जिससे गांव का नक्शा बदल सके।
कन्टेमेन्ट जोन का निरीक्षण कर दिये निर्देश
डीएम व एसपी डॉ० मानवेन्द्र सिंह  नें कन्टेमेन्ट जोन कतरौली पट्टी, गंगनी एवं गांधी नगर ग्राम पंचायत भटपुरा ब्लाक कमालगंज का औचक निरीक्षण किया| कन्टेमेन्ट जोन में उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार को होम स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए । यदि कन्टेमेंट जोन में 21 दिन के अन्दर मरीज नहीं पाया गया तो कन्टेमेंट जोन समाप्त करने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी ग्राम पट्टी मदारी कायमगंज में मनरेगा से चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और तालाब के चारो ओर पौधारोपण कराने के साथ साथ मछ्ली पालन का कार्य कराने के निर्देश दिये|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments