Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदेशी शराब के ठेके से एक लाख की शराब चोरी

देशी शराब के ठेके से एक लाख की शराब चोरी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) बीती रात चोरों नें देशी शराब के ठेके से 27 पेटी शराब चोरी कर ली| सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर जाकर पड़ताल की| पुलिस चोरी को संदिग्ध मान रही है|
थाना क्षेत्र के गदनपुर देवराजपुर निवासी विकास यादव का ग्राम हुसैनगंज में देशी शराब का ठेका है| जिस पर उनके गाँव का ही सेल्समैंन मदनपाल बैठता है| बीती रात ठेके का ताला तोड़कर तकरीबन एक लाख कीमत की शराब की 27 पेटी चोरी कर ली|
सुबह ग्रामीणों की सूचना पर ठेका मालिक विकास नें पुलिस को जानकारी दी| कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिशुपाल नें फोर्स के साथ मौके पर जाकर पड़ताल की| उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जाँच में घटना संदिग्ध लग रही है| तहरीर मिली है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments