Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभोलेपुर हनुमान मंदिर सहित दर्जनों घरों के अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

भोलेपुर हनुमान मंदिर सहित दर्जनों घरों के अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भोलेपुर ओबर ब्रिज निर्माण को लेकर चल रहा अतिक्रमण अभियान के तहत बुधवार को भी अतिक्रमण अभियान शुरू हुआ| जिसमे अभियान के जद में आने वाले भोलेपुर हनुमान मंदिर सहित दर्जनों घरों पर जेसीबी गरजी| जिसने विरोध करने वाले कुछ लोगों को पुलिस नें हिरासत में भी ले लिया|
दरअसल सरकार द्वारा भोलेपुर ओबर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है| जिससे फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग में भोलेपुर के ऊपर से ओबर ब्रिज निकल रहा है| निर्माण कार्य तेजी पर है| लेकिन ओबर ब्रिज के मार्ग में अतिक्रमण की बाधा बनी हुई थी| जिसके चलते जिला प्रशासन ने दूसरी बार अतिक्रमण अभियान चलाया|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी ,मन्नी लाल गौड़, नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी रश्मि भारती आदि भारी पुलिस बल और नगर पालिका कर्मियों के साथ पंहुची| पूर्व निर्धारित अभियान के तहत भोलेपुर बिजली घर की तरफ सेअतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ| कई लोगों नें अपने मकान पूर्व में ही ध्वस्त कर लिए थे| लेकिन जो जद में आये उन्हें जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया| भोलेपुर हनुमान मंदिर के बाहर का अतिक्रमण तोड़ा गया| उसके बाहर खुली प्रसाद आदि की दुकानें तो ध्वस्त की ही गयींहनुमान मन्दिर के बाहर का गेट भी तोड़ दिया गया| हनुमान मन्दिर के सामने तिराहे पर अतिक्रमण में बना धार्मिक स्थल भी ध्वस्त किया गया| कई जगह पुलिस को नोकझोंक रोकनें के लिए कड़ी मसक्कत करनी पड़ी|
फतेहगढ़ चौराहे से मऊदरवाजा तक मुख्य मार्ग पर चलेगी जेसीबी
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें बताया कि अतिक्रमण अभियान पूर्व से चल रहा था| वह जारी है |फतेहगढ़ चौराहे से मऊदरवाजा तक मुख्य मार्ग का अतिक्रमण चरणबद्द तरीके से हटेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments