Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबारात में खूनी मारपीट, सुबह बहन की डोली की जगह उठी भाई...

बारात में खूनी मारपीट, सुबह बहन की डोली की जगह उठी भाई की अर्थी

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद प्रतिनिधि) बीती रात बारात में मीठाई को लेकर हुआ हंगामा दुल्हन के भाई की मौत तक पंहुच गया| सुबह होंने वाली दुल्हन के भाई की लाश झाड़ियों में मिलने से हडकंप मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गोविदपुर निवासी रामपाल की पुत्री लक्ष्मी की बारात थाना नवाबगंज क्षेत्र के पहाड़पुर अटसेनी से बीती रात आयी थी| मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों नें नाश्ते में पचमेल मिठाई ना मिलने पर हंगामा कर दिया| कुछ देर बाद हंगामा मारपीट में बदल गया| मारपीट होनें के बाद बाराती मौके से खिसक गये|
सुबह होनें वाली दुल्हन लक्ष्मी के मासूम 9 वर्षीय भाई प्रांशु का शव झाड़ियों में मिला| परिजनों का आरोप है कि दूल्हा मनोज नशे में गाड़ी चला रहा था | उसने ही गाड़ी चढ़ा दी| जिससे गाँव की तीन महिलाएं भी जख्मी हो गयीं| दुल्हे ने ही अपनी कार से प्रांशु को कुचल दिया| प्रांशु को रात भर परिजन तलाश करते रहे| सुबह लगभग 5 बजे उसका शव झाड़ियों में मिला|
प्रांशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया| सीओ राजवीर सिंह, थानाध्यक्ष झाँझन लाल सोनकर आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| घटना के सम्बन्ध में पुलिस जाँच में जुटी है |
थानाध्यक्ष झाँझन लाल सोनकर नें जेएनआई न्यूज को बताया कि घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया है| जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments