Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiदिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है- ‘लोग दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है।’
यहां पर बता दें कि दिल्ली में आगामी 18 जून से 4 सप्ताह के लिए लॉकडाउन की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है। गृहमंत्रालय का एक फर्जी बयान भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जाएगा।
शायद इसी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि  बहुत लोग आशंका जता रहे हैं कि दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। फिलहाल इसको लेकर सरकार की ओर से कोई प्लान नहीं तैयार किया गया है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी डिजिटल पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लॉकडाउन की चर्चा पर विराम लगाने की कोशिश की है।
बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 41,182 हो गया है। जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1300 के पार चली गई है।
वहीं, रविवार को दिल्ली में पहली बार एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2200 से अधिक मामले सामन आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 41 हजार के पार चली गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक कुल 20,793 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, 31 मई तक दिल्ली में कुल 19,844 मामले आए थे, जो अब बढ़कर दोगुने हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों में 12171 फीसद वृद्धि हुई है। 31 मार्च तक 10,839 सक्रिय मरीज थे। अब यह आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं कोरोना से मौत के 900 मामले इस माह रिपोर्ट हुए हैं। हालाकि, कई मरीजों की मौत पहले हो गई थी, लेकिन रिपोर्ट में इस माह शामिल किया गया।
फटकार के बाद बढ़ी जांच
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली में कोरोना की जाच एक बार फिर बढ़ती दिख रही है। दिल्ली में अब तक कुल 2 लाख 90 हजार 592 मरीजों की जांच हो चुकी है। इसमें से 7353 सैंपल की जाच पिछले 24 घटे में हुई है। इसमें से 30.24 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके एक दिन पहले 5776 सैंपल की जाच हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments