सुरक्षा मानकों की अनदेखी संकट में डाल सकती ‘जिंदगी’

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) स्थानीय बाजार में लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतिबंध के बाद भी यहां अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें खुल रही हैं। खरीदारी को जुटने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखते। यह स्थिति तब है, जब बाजार में ही कोतवाली है और दिनभर बाजार से होकर कोतवाल सहित अन्य अधिकारियों का आना-जाना बना रहता है।
नगर के बाजार में लॉक डाउन की अनदेखी कोई नई बात नहीं है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की सख्ती का असर नजर नही आ रहा|  तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भीड़ जान लेवा है या नही| भीड़ इस कदर बाजार में टूट रही है जैसे बाजार नही मेला हो| लेकिन उन्हें टोकने वाला कोई नही दिख रहा| नगर के लिंजीगंज, नेहरु रोड, लोहाई रोड पर भीड़ का आलम जो निकलता है वह जरुर देखता होगा|
लेकिन जिला प्रशासन इस भीड़ पर लगाम लगाने के लिए कोई मजबूत योजना नही बना पा रहा है| जनपद में अभी तक 74 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है| मौजूदा समय के हालात फिर से खराब हो गए हैं। सोमवार को देखा गया कि नेहरु रोड पर एक तरफ बाजार खुलने के बाद भी भीड़ का आलम देखने लायक था|
खरीदारी करने को सैकड़ों की संख्या में कस्बा सहित आसपास के गांवों से लोग आए थे। कोई भी सामाजिक/शरीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहा था। सभी एक-दूसरे से सटकर खरीदारी कर रहे थे। बड़ी बात है कि शहर कोतवाली बाजार के अंदर ही है। दिनभर पुलिस कर्मचारियों तथा अन्य अधिकारियों का आना-जाना बना रहता है। ऐसे में साफ है कि कुछ भी पुलिस की आंखों से दूर नहीं हो रहा है। सबकुछ जानकर भी पुलिस अंजान बनी बैठी है। आलम यही रहा तो स्पष्ट है कि परिणाम काफी भयावह होगा। गलियों में भी वाहनों की भीड़ लगने से जाम के हालात रहे|