फर्रूखाबाद:(नगर प्रतिनिधि)ग्रामीण की हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकने के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के सबूत गायब करने का मामला दर्ज किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर निवासी सरला वाथम नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि उनका पति मोहन वाथम 17 अप्रैल की रात मोहल्ला रमन्ना गुलजारबाग़ निवासी शिशुपाल कुशवाह पुत्र गंगा राम, तलैया फजल इमाम निवासी रवि शुक्ला, थाना शमसाबाद क्षेत्र के उलियापुर निवासी दिनेश पुत्र राजाराम उसे बुलाकर ले गये| जब मोहन देर रात तक वापस नही आये तो उसकी तलाश शुरू की| 18 अप्रैल को मोहन का शव देवरामपुर के पास रेलवे ट्रेक के निकट पड़ा मिला|
सरला का आरोप है कि उसके पति के नाजायज तालुक्कात महिला विमलेश शुक्ला के साथ थे| जिसके तहत आरोपियों ने मोहन की हत्या कर शव ट्रेक पर फेंक दिया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विमलेश शुक्ला, रवि शुक्ला व दिनेश के खिलाफ 302, 120-बी, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया |