Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTविवाह के 17 दिन पूर्व ही युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

विवाह के 17 दिन पूर्व ही युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) विवाह के 17 दिन के पूर्व ही युवक की मौत मार्ग दुर्घटना में हो गयी| जिससे विवाह की खुशियाँ मातम में बदल गयी| युवक की मौत से उसके परिजनों के सपने भी मौत के आगोश में समा गये|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 25 वर्षीय विपिन पुत्र वीरपाल जाटव शुक्रवार शाम किसी काम से करनपुरदत्त की ओर जा रहे थे| उसी दौरान अचानक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजह के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार विपिन को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| मृतक के परिजनों नें बताया कि उसका 29 जून को जनपद हरदोई के हरपालपुर निवासी मामा शिवरतन की पुत्री के साथ विवाह होना था| मृतक की माँ मनोरमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments