Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबालू खनन करने के मामले में पिता पुत्र सहित तीन पर मुकदमा

बालू खनन करने के मामले में पिता पुत्र सहित तीन पर मुकदमा

फर्रखाबाद:(कंपिल प्रतिनिधि) बालू खनन करने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस नें पिता पुत्र सहित सहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम नसरुल्लापुर निवासी सुनील, हनी सिंह पुत्र रामप्रकाश को अबैध रूप से बालू खनन करते पकड़ा| जब मौके पर गये लेखपाल श्रेतांशु अग्निहोत्री व राजस्व निरीक्षक बहोरन लाल नें उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से गाली-गलौज कर फरार हो गये|
पुलिस नें लेखपाल श्रेतांशु अग्निहोत्री की तहरीर पर धारा 186, 504, 353, व खान व खनिज अधिनियम की धारा 4 व 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा दीपक सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments