Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतीन दिन के भीतर खूनी पुलिया पर फिर हादसा, ट्रक पलटा, चालक...

तीन दिन के भीतर खूनी पुलिया पर फिर हादसा, ट्रक पलटा, चालक गंभीर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) खूनी पुलिया नें दिन दिन के भीतर दूसरी बार एक और ट्रक को अपना शिकार बना लिया| ट्रक खड्ड में पलटने से चालक की हालत गंभीर हो गयी| उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया|
क्षेत्र के जनपद की सीमा पर पसनिंगपुर गाँव के निकट खरऊआ की पुलिया है| जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है| विदित है कि बीते 9 जून को उसमे एक ट्रक पलट गया था| जिसका समाचार जेएनआई नें  खूनी पुलिया पर फिर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला शीर्षक पर समाचार प्रकाशित किया था| लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन नही चेता और पुलिया नें शुक्रवार को फिर शाहजहाँपुर से ट्रक में चीनी भरकर जा रहे ट्रक को अपना शिकार बना लिया| ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गये| वहीं चालक सलीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया|
उसे सीएचसी लाया गया जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments