Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसफाई कराना सीएमएस का नही तो क्या मंत्री का काम

सफाई कराना सीएमएस का नही तो क्या मंत्री का काम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग नें लोहिया अस्पताल का दौरा किया| जहाँ उन्होंने अस्पताल के शौचालयों में गंदगी देख सीएमएस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कहा कि यदि शौचालय की गंदगी साफ़ कराना सीएमएस का काम नही तो क्या मंत्री का काम है|
शुक्रवार दोपहर बाद लोहिया अस्पताल पंहुचे राज्य मंत्री नें सबसे पहले इमरजेंसी का निरीक्षण किया| जहाँ उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों को देखा और उनके हाल-चाल लिये| उनसे खाने के सम्बन्ध में जानकारी ली | इसके साथ ही वह दूसरी मंजिल पर बने वार्डों में पंहुचे और चिकित्सीय व्यवस्था की हकीकत जानी|
उन्होंने हर वार्ड में बने शौचालय चेक किये जिनमे उन्हें गंदगी मिली| जिससे मंत्री का पारा चढ़ गया| उन्होंने सीएमएस डॉ० एसपी सिंह पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| इसके साथ जी कहा की सफाई व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सीएमएस की नही तो क्या मंत्री की है| उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिये| कोरोना के मरीजों की व्यवस्था की भी जानकारी ली|
सीएमएस और चिकित्सकों के आपसी मदभेद से नही काम से मतलब
मंत्री ने कहा कि लोहिया अस्पताल में यदि सीएमएस व चिकित्सकों के बीच मतभेद है तो उससे उन्हें फर्क नही पड़ता| लेकिन काम प्रभावित नही होना चाहिए| यदि काम प्रभावित होता है या दोनों के टकराव से किसी मरीज का इलाज नही होता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी|
इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, डॉ० रजनी सरीन, सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments