Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTखनन के ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत,एक गंभीर

खनन के ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत,एक गंभीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) ई-रिक्शा पर सबार होकर घर जा रहे युवक को खनन के ट्रेक्टर नें कुचल दिया| जिससे वह व ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये| दोनों को सीएचसी लाया गया| जहाँ युवक को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि चालाक की हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टीया निवासी 25 वर्षीय संतोष पुत्र रामशरण राजपूत बाजार आया था| मृतक संतोष के भाई सतीश के अनुसार बाजार करके वह राहुल पुत्र नारायण निवासी उलियापुर के ई-रिक्शा से घर वापस आ रहा था| उसी दौरान मेहदिया वाली मोड़ के निकट मिट्टी का खनन कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर नें दोनों को कुचल दिया| जिससे दोनों गंभीर हो गये|
सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती, अंकुश राघव, प्रशांत यादव आदि मौके पर आ गये| दोनों को पुलिस नें सीएचसी पंहुचाया| जहाँ डॉ० शोभित नें संतोष को मृत घोषित कर दिया| जबकि ई-रिक्शा चालक राहुल की हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments