गौशाला में अपूर्ण निर्माण देख उखड़े डीएम, जिम्मेदार से जबाब-तलब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन तहसील सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कोविड-19 अस्पताल सीएचसी बरौन व स्थाई गोवंश आश्रय स्थल रमपुरा ब्लाक शमसाबाद का  औचक निरीक्षण किया| गौशाला चरही निर्माण ठीक ना होंने पर उन्होंने जबाब तलब किया है|
सीएचसी बरौन के निरीक्षण के दौरान डीएम नें स्वयं कोरोना मरीजों हेतु ले जाए जा रहे भोजन पैकेट खुलवाकर भोजन गुणवत्ता की हकीकत परखी|  भोजन में सब्जी की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिये । मरीजों हेतु बुधवार को खाने में कददू की सब्जी, दाल, चावल, रोटी बनी मिली। भोजन पैकिंग में पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के कड़े निर्देश दिये।  जिलाधिकारी को चिकित्सकोें नें बताया कि वर्तमान में 37 कोरोना मरीज भर्ती है|
गौशाला में निर्माण कार्य ठीक ना होनें पर जबाब-तलब
स्थाई गोवंश आश्रय स्थल रमपुरा के निरीक्षण के दौरान एक सेड का निर्माण कार्य बहुत ही खराब पाया गया। मौके पर चरही की ईटें उखड़ी हुई मिली, चरही का निर्माण कार्य भी अधूरा किया गया। ​चरही के एक ओर ही टीन सेड लगाया गया। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदार कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा।
निरीक्षण के दौरान भूसा भी नही मिला|। गौपालक ने बताया कि मंगलीपुर में भूसा रखा है वहां से ही लाया जाता है। तहसीलदार कायमगंज को डीएम नें तत्काल मौके पर जाकर भूसा चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पानी की होद के चारों ओर 05-05 ​फिट की सीमेन्टेड स्लेप बनाने के निर्देश दिए। हरा चारे की मशीन गौशाला के अन्दर लगाने के निर्देश दिये।