Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक ने नीम के पेंड में संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर की...

युवक ने नीम के पेंड में संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर की खुदकशी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वनपोई निवासी 17 वर्षीय युवक धीरज उर्फ़ नन्दू ने नीम के पेंड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की| लेकिन देखने में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है|
मृतक के पिता रक्षपाल सिंह नें बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे धीरज ने खाना खाया उसके बाद कही चला गया| दोपहर में लगभग 1 बजे उसने घर में आकार मबेशियों को पानी पिलाया उसके बाद कही चला गया| परिजन उसे तलाश कर रहे थे| उसी दौरान गाँव के धर्मेन्द्र पाल के बच्चे अपनी मक्का देखने खेत पर गये|
उसी दौरान धीरज नीम के पेंड से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से फांसी पर लटक रहा था| उन्होने सूचना अपने परिजनों को दी| जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ मौके पर आ गयी|
सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| लेकिन शव के घुटने जमीन पर लग रहे थे| रस्सी नीम के पेंड के तने में बंधी थी| जिससे उसकी फांसी संदिग्ध प्रतीत हो रही है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments