Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखूनी पुलिया पर फिर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

खूनी पुलिया पर फिर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) जिला प्रशासन आये दिन होने वाले खूनी पुलिया के हादसों से नही चेत रहा है| जिससे आये दिन खूनी पुलिया वाहनों को अपनी चपेट में लेकर शिकार बना रही है| मंगलवार को भी एक ट्रक पुलिया पर पलट गया| जिससे बड़ा हादसा टल गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के जनपद की सीमा पर पसनिंगपुर गाँव के निकट खरऊआ की पुलिया है| जो कई वर्षीं से क्षतिग्रस्त है| जिस पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके है| लेकिन जिला प्रशासन को पुलिया बनवाने का समय ही नही| मंगलवार को फिर एक बाद पुलिया नें अपने ऊपर से गुजर रहे शाहजहाँपुर से फंट्टी लादकर बेबर जा रहे ट्रक को अपना शिकार बना लिया|  जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| लेकिन चालाक और परिचालक बाल-बाल बच गये| जिससे बड़ा हादसा टल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments