Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना संदिग्ध शिक्षक की मौत से कोठा पार्चा में हड़कंप, शव का...

कोरोना संदिग्ध शिक्षक की मौत से कोठा पार्चा में हड़कंप, शव का लिया सैम्पल

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते कई दिनों से बीमार चल रहे शिक्षक की मौत बीती रात हो गयी| उसे कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है| स्वास्थ्य टीम से मौके पर पंहुचकर पड़ताल की और मोहल्ले को सेनीटाइज कराया गया| मृतक के परिवार को फ़िलहाल होम कोरनटाइन किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया कोठा पार्चा निवासी 50 वर्षीय अरुण व्यास पुत्र विष्णु दयाल कायमगंज स्थित भाजपा नेत्री के विद्यालय में शिक्षक थे| मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बीते कुछ दिनों से बुखार, और साँस लेनें में तकलीफ थी| जिसके चलते वह अपना छोटा-मोटा इलाज करा रहे थे|
लेकिन बीती रात हालत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया| जहाँ से हालत गंभीर होनें पर सैफई रिफर कर दिया गया| लेकिन जहानगंज के निकट उनकी हालत जादा बिगड़ गयी| जिससे परिजन तत्काल उन्हें छिबरामऊ सीएचसी ले गये| जहाँ उन्हें मृतघोषित कर दिया गया|
परिजन अरुण का शव लेकर घर आ गये| अरुण के पड़ोसी बृजेस्वर शुक्ला नें सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार और सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर को सूचना दी| जिसके बाद स्वास्थ्य टीम मौके पर आ गयी| स्वास्थ्य टीम ने शव को सेनीटाइज किया| इसके साथ ही शव का कोरोना सैम्पल भी लिया गया|
पूरे मोहल्ले को सेनीटाइज भी किया गया| मृतक की पत्नी गीता देवी और पुत्र 14 वर्षीय गिरिराज व 10 वर्षीय ब्रजराज सहित अन्य परिजनों को होम कोरनटाइन करा दिया गया| फ़िलहाल शहर के बीचों-बीच कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप है|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें जेएनआई को बताया कि कोरोना संदिग्ध होनें पर शव से सैम्पल लिया गया है| शव को पूर्ण सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है| कोरोना रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम प्रक्रिया होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments