Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वास्थ्य टीम की मौजूदगी में हुआ कोरोंना संदिग्ध का अंतिम संस्कार

स्वास्थ्य टीम की मौजूदगी में हुआ कोरोंना संदिग्ध का अंतिम संस्कार

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सोमवार को एक कोरोना संदिग्ध का अंतिम संस्कार पुलिस नें रोंक दिया| उसके बाद स्वास्थ्य टीम की मौजूदगी में जाँच के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया|
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद एटा के सहोरी के मूल निवासी 42 वर्षीय रतनेश मिश्रा पुत्र सीयाराम ग्राम अमेठी कोहना में बीते 30 वर्षो से रह रहे थे| उन्होंने पांचाल घाट पर मेडिकल स्टोर का संचालन भी किया था| सोमवार को उनकी मौत पर परिजन उन्हें लेकर अंतिम संस्कार के लिए पांचाल घाट स्वर्ग धाम ले गये| किसी नें अधिकारियों को सूचना दे दी की कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी है| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के निर्देश पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करने से रोंक दिया |
कुछ समय बाद सिटी मजिस्ट्रेट, कोरोना जिला प्रभारी डॉ० राजीव शाक्य, सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ऋषि गोपाल तिवारी पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ पांचाल घाट पंहुचे| अधिकारियों ने जाँच पड़ताल की| इसके बाद रतनेश के शव का स्वास्थ्य टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार कराया गया| सूत्रों की  मानें तो नगर के लोहाई रोड स्थित सदर विधायक के करीबी भाजपा नेता के अस्पताल में भी उपचार कराया था| जिसके बाद उसकी मौत हो गयी|  इससे पूर्व उसका लोहिया अस्पताल में कोरोना सैम्पल भी लिया गया | लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट नही आयी है|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें जेएनआई को बताया कि मृतक का कोरोना सैम्पल ;लिया गया था| उसकी मौत के बाद स्वास्थ्य टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार कराया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments