कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी मिलने पर 48 ग्रामीणों के लिए सैंपल

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) कोरोना पॉजिटिव मिलने के लगभग 5 दिन बाद स्वास्थ्य टीम ग्रामीणों के सैंपल लेनें पंहुची| इस दौरान कुल 48 ग्रामीणो के सैंपल लिये गये|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर निवासी 40 वर्षीय नवरतन कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बीते 3 जून को आयी थी| उसके ही ठीक दूसरे दिन 4 जून को उसकी पत्नी 28 वर्षीय गीता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी| दोनों को उपचार हेतु भेज दिया गया| गाँव में ग्रामीणों के नमूने लेनें लगभग 5 दिन बाद मोबाइल मेडिकल यूनिट नें कुल 48 ग्रामीणों के कोरोना जाँच के लिए सैंपल लिए|
डॉ० प्रमीत राजपूत नें बताया कि टीम नें कुल 48 सैंपल लिये है| जिन्हें जाँच के लिए लखनऊ भेजा जायेगा|
मास्क न लगाने वाले 20 लोगों के चालान
राजेपुर: बिना मास्क के घूमने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 20 लोगों के चालान किए। बिना मास्क वालों के चालान काटने की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने मास्क लगा लिया।
इस दौरान इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार, हल्का इंचार्ज संजय यादव आदि रहे|