Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअमरुद के बाग़ में कंपाउंडर नें फांसी लगाकर दी जान

अमरुद के बाग़ में कंपाउंडर नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शनिवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी अमेठी कोहना निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र धनीराम जाटव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना पर पंहुची पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गौरव गाँव में ही एक चिकित्सक के साथ कंपाउंडर का काम कर रहा था| शनिवार को उसका शव ग्राम धीमरपुर निवासी रामचन्द्र के पुरानी अमेठी के अमरुद के बाग़ में प्लास्टिक की रस्सी पर झूलता मिला|
जानकारी होनें पर परिजन मौके पर आ गये | माँ श्रीदेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें बताया कि गौरव राजेपुर के चित्रकूट के एक विद्यालय में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था| घटना की सूचना मिलने पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा मौके पर पंहुचे और पड़ताल की|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments