Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 10 हजार मामले, 294 की...

देश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 10 हजार मामले, 294 की मौत

दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश के अंदर करीब 10 हजार मामले सामने आए। इस दौरान करीब 300 लोगों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,887 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 294 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना के अब तक 2.36 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार(6 जून) सुबह 8 बजे तक देश में 2,36,657 मामले सामने आ चुके हैं। देश में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,642 तक पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 1,15,942 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,14,073 मरीज ठीक हो चुके हैं।महाराष्ट्र में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र के अंदर कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 80 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ता आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक कुल 80,229 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से कुल 2,849 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। यहां कुल 42,224 एक्टिव केस हैं, वहीं 35,156 मरीज ठीक हो चुके हैं।महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 28,694 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 232 तक जा पहुंचा है। राज्य में फिलहाल 12,700 एक्टिव केस हैं, वहीं 15,762 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 26,334 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से 708 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 15,311 एक्टिव केस हैं, वहीं 10,315 मरीज ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments