Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशातिर ईनामी की स्वाट टीम से मुठभेड़, अपराधी के साथ दरोगा व...

शातिर ईनामी की स्वाट टीम से मुठभेड़, अपराधी के साथ दरोगा व सिपाही घायल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बीते शुक्रवार की देर शाम बाइक से आये शातिर अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी| मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी| उसका सीएचसी में उपचार कराया गया| वहीं स्वाट टीम प्रभारी व सिपाही भी जख्मी है|
कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश राय और स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम ने घेराबंदी करके शातिर अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ़ डीके पुत्र बेंचेलाल निवासी कतरौली पट्टी कमालगंज को पकड़ने का प्रयास किया| उसी दौरान डीके नें फायरिंग शुरू कर दी| पुलिस व स्वाट टीम नें भी जबाबी फायरिंग कर दी|
दोनों तरफ से हुई में शातिर के पैर में गोली लगी| जिससे वह जख्मी हो गया| जबकि दारोगा दिनेश भारती के पैर में व स्वाट टीम के सिपाही जितिन त्रिपाठी के हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गये| मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ राजवीर सिंह आदि फ़ोर्स मौके पर आ गया|पुलिस नें पड़ताल की| सभी को सीएचसी में भर्ती किया गया| पुलिस नें बताया कि आरोपी पर 25 हजार का इनाम था| उसके पास एक सफेद बाइक भी मिली|
लम्बा-चौड़ा है पकड़े गये शातिर डीके का आपराधिक इतिहास
शातिर डीके पर थाना कमालगंज में ही अपराधों की एक लम्बी श्रंखला दर्ज है| हत्या का प्रयास, अबैध हथियार रखना, गुंडा एक्ट, हत्या के मुकदमें है| इसके साथ एक अन्य मुकदमें चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था|
वही जनपद कन्नौज में दो हत्या व डकैती के साथ ही कानपुर नगर के थाना स्वरूप नगर में पुलिस अभिरक्षा से फरार भी हो चुका है| दिल्ली के आनन्द बिहार थाने का भगोड़ा अपराधी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments