Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबूढ़ी गंगा के किनारे तीन लाइनों में वृक्षारोपण कराने के निर्देश

बूढ़ी गंगा के किनारे तीन लाइनों में वृक्षारोपण कराने के निर्देश

फर्रुखाबाद:(कंपिल प्रतिनिधि) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें  मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया के साथ सवितापुर बिहारीपुर में बूढी गंगा के किनारे पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की| इसके साथ ही बूढी गंगा के किनारे वन विभाग को तीन लाइनों में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये|
शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पंहुचे डीएम नें कहा की वृक्षों के बिना नदी का पुनर्जीवन अधूरा है| उन्होंने कहा कि लघु सिचाई के माध्यम से प्रोजेक्टर बनाकर बूढ़ी गंगा की खुदाई की जाये| बूढ़ी गंगा में और गहरी खुदाई करायी जाये| प्रत्येक मोड़ पर तीन मीटर गहरी खुदाई कराकर वाटर साइकल को सुरक्षित रखा जाये|
15 दिन में बूढी गंगा की खुदाई पूर्ण करने के निर्देश
डीएम ने सख्त लहजे में निर्देश दिये की आगामी 20 जून तक हर कीमत पर खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाये| खुदाई के काम में गति लाने के भी निर्देश दिये| खुदाई कार्य समाप्त होने के बाद भी वृक्षारोपण कार्य जारी रखने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी नें कहा कि बूढ़ी गंगा खुदाई कार्य में प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के अनुसार कार्य देनें की बात कही|
वृक्षों की रखवाली करेंगे मनरेगा मजदूर
डीएम नें कहा की वृक्षारोपण कराने के बाद उनकी देखरेख बड़ी समस्या है| वृक्षारोपण करने के बाद उनकी रखवाली करने के लिए भी मनरेगा मजदूरों को लगाया जाये| जिससे लगाये गये पेंड बडे हो सकें|
कायमगंज प्रतिनिधि: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह पर्यावरण दिवस पर कायमगंज के कूड़ा प्रबन्धन प्लाट ग्राम लुधईया का दौरा भी किया| उन्होंने यहाँ सहजन का पौधा लगाकर किया वृक्षारोपण किया|
एसडीएम अमित आसेरी, पालिका अध्यक्ष सुनील चक, ईओ सीमा तोमर, जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ला आदि रहे|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments