Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक की टक्कर से साइकिल सबार किसान की मौत

ट्रक की टक्कर से साइकिल सबार किसान की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) साइकिल से राशन लेंने जा रहे किसान की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वनपोई निवासी 65 वर्षीय बालक राम बीते दिन साइकिल से राशन लेनें जा रहे थे| सकवाई गाँव के सामने तेज रफ्तार ट्रक(डंपर) नें पीछे से बालक राम के जोरदार टक्कर मार दी | जिससे बालक राम ट्रक में ही फंसकर काफी दूर तक फंसे चले गये| वह गंभीर रूप से घायल हो गये| परिजन उन्हें सीएचसी ले गये| जहाँ से उन्हें हालत गंभीर होनें पर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया|
लोहिया अस्पताल में परीक्षण के बाद चिकित्सकों नें बालक राम को मृत घोषित कर दिया| बालक राम के पुत्र सतीश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें घटना के सम्बन्ध में धारा 279, 338 व 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments