Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिता-पुत्रों सहित आठ के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा

पिता-पुत्रों सहित आठ के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा

फर्रुखाबाद(राजेपुर प्रतिनिधि) मामूली विवाद में दलित ग्रामीण और उसके परिजनों को पीटने के मामले में पिता-पुत्रों सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले में जाँच पड़ताल कर रही है |
थाना क्षेत्र के ग्राम खंडौली निवासी आशा पत्नी सर्वेश नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि बीते दिन पति का गाँव के ही सुखराम से विवाद हो गया था |जिसकी सूचना देनें पति थाने गये थे| उसी दौरान आरोपी सुखराम व उसके पुत्र कमलेश, देवेश व होरी लाल के पुत्र विश्राम, राममनोहर, रामभजन, बलराम व आशा राम नें आशा के साथ ही उसके परिजनों को जाति सूचक गालियाँ दी और परिजनों और घर की अन्य महिलाओं को भी पीटा|
पुलिस नें आठों आरोपियों के खिलाफ 323, 504 व 506 के साथ ही एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments