Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब फैक्ट्री व भारी मात्रा में नकली दारू सहित दो तस्कर गिरफ्तार

शराब फैक्ट्री व भारी मात्रा में नकली दारू सहित दो तस्कर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) पुलिस नें अमरूद के बाग़ में अपमिश्रित देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है| पकड़े गये आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है|
प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय नें अपनी पुलिस फ़ोर्स के साथ ग्राम जिरखापुर के अमरुद के बाग़ में अपमिश्रित देशी शराब बनाते आरोपी कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मिलकिया निवासी कल्लू उर्फ जसवीर पुत्र शिवलाल तथा ग्राम सथरा निवासी महिमा चंद्र सक्सेना पुत्र बालक राम को गिरफ्तार किया| पुलिस को उनके पास से बब्बर शेर की नकली शराब की 30 पेटी जिसमे कुल 1350 पौवे व यूरिया खाद खाली शराब के पौव, रैपर, ढक्कन भी बरामद हुए|
अलीगंज और जहानगंज के कई ठेकों पर बिक्री हो रही मिलावटी शराब
पकड़े गये आरोपियों नें पुलिस को बताया कि वह एटा से एल्कोहल खरीद कर बाग़ में नकली शराब बब्बर शेर ब्रांड बनाते थे| इसके बाद वह नकली शराब एटा के अलीगंज और फर्रुखाबाद के जहानगंज में कई ठेकों पर बिक्री करते थे| ठेके पर वह शराब असली बताकर ग्राहकों को बिक्री की जाती थी|
प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय नें बताया जेएनआई को बताया कि जो ठेके वाले नकली शराब बिक्री कर रहे थे| उनकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी जायेगी| एसपी के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही ठेकों पर होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments