Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व मंत्री के स्मारक से टकराकर ट्रक पलटा, मार्ग रहा अवरुद्ध

पूर्व मंत्री के स्मारक से टकराकर ट्रक पलटा, मार्ग रहा अवरुद्ध

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) भूसा भरकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पूर्व मंत्री की प्रतिमा स्थल से टकराने के बाद पलट गया| जिससे हाई-वे अबरुद्ध हो गया| ट्रक पलटने से मौके के सामने भीड़ लग गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी और समझाकर जाम खुला दिया|
शहर एक कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट मार्ग पर बीजेपी के पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा लगी है| उस स्मारक पर भूसा लेकर जा रहे ट्रक का पहिया अनियंत्रित होकर चढ़ गया| जिससे वह पलट गया| ट्रक पलटने से फर्रुखाबाद-कादरी गेट मार्ग बंद हो गया| मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पंहुची और दो क्रेन मंगाकर ट्रक को सड़क सेहटवाया| जिसके बाद जाम खुल सका|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments