Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWउत्तर-प्रदेश में अब तक 8888 कोरोना संक्रमित, 248 की हुई मौत

उत्तर-प्रदेश में अब तक 8888 कोरोना संक्रमित, 248 की हुई मौत

लखनऊउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बीते बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम पाए गए। बीते 24 घंटे में कुल 10151 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई और इसमें से 141 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 10010 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8888 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस 3383 हैं।प्रदेश में कोरोना वायरस से गाजियाबाद में पांच मौतों के साथ 14 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 248 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 81 मरीजों के और स्वस्थ होने के बाद अब तक 5257 रोगी ठीक हो चुके हैं। यानी 59.2 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। वहीं, बुधवार को 62 और प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए। अभी तक 2466 में संक्रमण मिल चुका है, यानी कुल रोगियों के 28 फीसद रोगी प्रवासी मजदूर हैं। अभी तक कुल 317780 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 306672 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 2238 की रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार को 3579 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
यूपी में बीते बुधवार को जो 141 नए संक्रमित पाए गए उसमें बुलंदशहर में 19, हरदोई में 16, जौनपुर में 10, आगरा में आठ, नोएडा में दो, मेरठ में सात, लखनऊ में चार, कानपुर में एक, गाजियाबाद में तीन, फीरोजाबाद में एक, रामपुर में तीन, अलीगढ़ में आठ, हापुड़ में एक, सिद्धार्थनगर में नौ, गाजीपुर में सात, आजमगढ़ में तीन, बिजनौर में दो, गोरखपुर में तीन, प्रयागराज में तीन, बहराइच में दो, रायबरेली में एक, गोंडा में दो, लखीमपुर में एक, महाराजगंज में दो, फतेहपुर में एक, बागपत में दो, बलरामपुर में एक, मऊ में चार, चित्रकूट में तीन, फर्रुखाबाद में तीन, उन्नाव में एक, औरैया में दो, हाथरस में एक और मीरजापुर में एक रोगी पाया गया है।
अब सिर्फ छह फीसद बुजुर्ग कोरोना संक्रमित : अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 8870 रोगी पाए जा चुके हैं। इसमें से 5.99 प्रतिशत बुजुर्ग हैं। यानी 60 साल से ऊपर के व्यक्ति। वहीं, नवजात शिशु से लेकर 20 वर्ष तक की आयु के 18.55 फीसद संक्रमित हैं। 21 से 40 वर्ष तक के 52.98 प्रतिशत और 41 साल से लेकर 60 वर्ष तक की आयु वाले 22.49 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
कानपुर में आंकड़ा चार सौ पार, 28 और पॉजिटिव मिले : कानपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 417 हो गया है। बुधवार को 28 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। वहीं वाराणसी में डॉक्टर समेत 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुरादाबाद में सीएमओ कार्यालय के एआरओ समेत छह कोरोना संक्रमित मिले : मुरादाबाद में सीएमओ कार्यालय के एआरओ, स्वीपर समेत छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखनऊ से मिली 198 की रिपोर्ट में 187 निगेटिव हैं। दो अन्य की रिपीट पॉजिटिव है। तीन की रिपोर्ट प्रतीक्षा में है। यहां बता दें कि अर्बन हेल्थ कोओर्डिनेटर को बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद सीएमओ कार्यालय के 50 कर्मचारियों के नमूने लिए थे। उसी दिन दो कक्ष सील किए गए थे। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि उम्मीद है कि बाकी लोगों की रिपोर्ट भी शाम तक आ जाएगी।
बलरामपुर में कोरोना से पहली मौत : बलरामपुर में कोरोना महामारी से पहली मौत लखनऊ केजीएमयू में हुई है। कोरोना पॉजिटिव युवक मुंबई से अपने गांव आया था। तबीयत खराब होने पर उसने अपना इलाज उतरौला के एक निजी अस्पताल में कराया था।उसके बाद वह स्वयं लखनऊ केजीएमयू चला गया। वहां जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि युवक की मौत लखनऊ में हुई है। जिले में कोरोना महामारी से यह पहली मौत है।
फीरोजाबाद में कोरोना से भाजपा की महिला पार्षद की मौत : फीरोजाबाद में कोरोना पॉजिटिव दूसरी महिला पार्षद की मौत हो गई है। मंगलवार रात को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले सोमवार को एक अन्य महिला पार्षद की मृत्यु हुई थी। वहीं बस्ती जिले में कोरोना के 32 नए केस सामने आए हैं। 99 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। इनमें से छह की मौत हो चुकी है। 43 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि पॉजिटिव मिले सभी प्रवासी मजदूर हैं।
जीआरपी के सिपाही समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले : कोरोना वायरस अब रामपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया है। यहां जीआरपी थाने के एक सिपाही में कोरोना की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शुक्ला ने बताया कि बीते बुधवार को 91 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें 14 पुराने मरीजों की भी रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें एक जीआरपी थाने का सिपाही हैं। माना जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने और जाने के समय ड्यूटी करते हुए वह किसी संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ होगा। अब उनके साथ ड्यूटी करने वाले थाने के अन्य स्टाफ में भी संक्रमण फैलने की आशंका है। ऐसे में सभी की जांच कराई जाएगी।
नोएडा में मिले 26 केस : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मिले 369 मरीजों में गौतमबुद्धनगर में 26, गाजियाबाद में 13, हापुड़ में एक, मुरादाबाद में चार, अमरोहा में सात, संभल में तीन, रामपुर में पांच, गोरखपुर में 10, बस्ती में 13, संतकबीरनगर में 11, महराजगंज में दो, देवरिया में सात, कुशीनगर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, आगरा में नौ, मथुरा में छह, मैनपुरी में चार, फीरोजाबाद में 12, बरेली में पांच, शाहजहांपुर में चार, पीलीभीत एक, अलीगढ़ में आठ, लखनऊ में दो, हरदोई में नौ, बाराबंकी व अंबेडकरनगर में चार-चार, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच में दो-दो, वाराणसी व आजमगढ़ में तीन-तीन, चंदौली में दो, मऊ में पांच और गाजीपुर में एक, प्रयागराज में आठ, प्रतापगढ़ में एक, मेरठ व मुजफ्फरनगर में 14-14, बुलंदशहर में नौ, बिजनौर में 12, सहारनपुर व शामली में एक-एक, बागपत में दो, कानपुर में 10, उन्नाव में तीन, इटावा में चार, औरैया में छह, कन्नौज में 12 व फर्रुखाबाद में मिला एक संक्रमित शामिल हैं।
यूपी के प्रमुख जिलों में कोरोना के कुल : अब तक अब तक आगरा में 896, मेरठ में 461, नोएडा में 526, लखनऊ में 405, कानपुर में 388, गाजियाबाद में 345, सहारनपुर में 261, फीरोजाबाद में 287, मुरादाबाद में 238, वाराणसी में 197, रामपुर में 184 जौनपुर में 183,  बस्ती में 209,  बाराबंकी में 163,  अलीगढ़ में 162,  हापुड़ में 149,  बुलंदशहर में 138,  सिद्धार्थनगर में 126,  अयोध्या में 116,  गाजीपुर में 127,  अमेठी में 171,  आजमगढ़ में 122,  बिजनौर में 114,  प्रयागराज में 106,  संभल में 113,  बहराइच में 88, संतकबीरनगर में 117, प्रतापगढ़ में 79,  मथुरा में 83, सुल्तानपुर में 90, गोरखपुर में 111,  मुजफ्फरनगर में 95,  देवरिया में 101,  रायबरेली में 72, लखीमपुर में 69,  गोंडा में 68,  अमरोहा में 68, अंबेडकरनगर में 70,  बरेली में 62, इटावा में 57, हरदोई में 61, महाराजगंज में 64, फतेहपुर में 54, कौशांबी में 49, कन्नौज में 72, पीलीभीत में 47, शामली में 47, बलिया में 56, जालौन में 44, सीतापुर में 42, बदायूं में 41, बलरामपुर में 43, भदोही में 43, झांसी में 43, चित्रकूट में 38, मैनपुरी में 54, मिर्जापुर में 34, फर्रुखाबाद में 38, उन्नाव में 40, बागपत में 44, औरैया में 33, श्रावस्ती में 34, एटा में 38, बांदा में 25, मऊ में 39,  चंदौली में 26,  कानपुर देहात में 20,  शाहजहांपुर में 31, कासगंज में 20,  कुशीनगर में 27,  महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5, ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments