Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवविवाहिता को चावल मारकर किया बेहोश, पुलिस नें दो को किया गिरफ्तार

नवविवाहिता को चावल मारकर किया बेहोश, पुलिस नें दो को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) नवविवाहिता के ऊपर उसे संदिग्ध रूप से बेहोश करने के मामले में दो ठगों को ग्रामीणों नें पकड़कर पीट दिया| जिसके बाद ग्रामीणों नें उन्हें पुलिस के हबाले कर दिया| पुलिस नें दोनों को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर निवासी नवविवाहिता सीमा पत्नी सुमित को हरदोई के शाहाबाद से आये दो संदिग्ध साधुओं नें चावल मारकर बेहोश कर दिया| उसी दौरान सीमा की सास कलावती नें चीखकर ग्रामीणों को बुला लिया | ग्रामीणों नें दोनों बाबाओं को पकड़ कर पिटाई कर दी|
मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर हल्का इंचार्ज चमन सिंह मौके पर आ गये| पुलिस नें दोनों बाबाओं का शांति भंग में चालान कर दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments