Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभतीजे से विवाद में भाई के गर्दन में मारी गोली

भतीजे से विवाद में भाई के गर्दन में मारी गोली

फर्रुखाबाद:(नगर/मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) भतीजे से विवाद का विरोध करने पर आरोपी नें अपने भाई के गर्दन में गोली मार दी| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे सीएचसी भेजा गया| सीएचसी से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला दरियाय निवासी 50 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र भारत सिंह को उसके ही सगे भाई रामवीर उर्फ़ पप्पू ने गर्दन में गोली मारकर जख्मी कर दिया| घायल के दूसरे भाई पातीराम नें बताया कि रविवार सुबह आरोपी रामवीर का भतीजे विक्रम पुत्र इंद्रपाल से विवाद हो गया था| जिसका इंद्रपाल ने विरोध किया तो आरोपी भाई रामवीर कुल्हाड़ी निकाल लाया| लेकिन बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया था| लेकिन इसके कुछ देर बार ही रामवीर तमंचा लेकर आ गया| उसने अचानक इंद्रपाल के गर्दन में गोली मार दी| जिससे इन्द्रपाल जख्मी हो गया|
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया| लेकिन उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जिसके बाद परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा से हालत गंभीर होनें पर परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अपस्ताल में उपचार कराने पंहुचे |
घटना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश मक्के के खेत में की| प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने आरोपी की काफी तलाश की| लेकिन वह मौके से खिसक गया| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments