फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजने और प्रवासी मजदूरों को सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलाने के साथ ही उन पर मानसिक अत्याचार करने के चलते सीएम योगी की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस ने हबन किया|
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी नें फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित पार्टी कार्यालय में अपने साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सद्बुद्धि हबन किया| जिलाध्यक्ष नें आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ़ लल्लू नें प्रवासी मजदूरों की आबाज उठायी तो उन्हें सरकार नें जेल भेज दिया| उन्होंने कहा कि सीएम योगी की इस सोच में परिवर्तन की इच्छा रखते हुए सद्बुद्धि हबन किया|
कांग्रेसियों नें कहा कि सीएम योगी को हबन से सद्बुद्धि प्रदान हो ताकि वह इस महामारी के दौर में गरीबो और जरूरत मंदों की मदद के लिए आये आने वालों को रोंके नही| इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वरुण त्रिपाठी, विधान सभा सचिव शिवम वाजपेयी, सचिव विकास अग्निहोत्री आदि रहे|
बिहारी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजने को ज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद में 15 हजार बिहारी मजदूर है| जिन्हें स्पेशल ट्रेन से बिहार प्रान्त भेजा जाये|
इसके साथ दूसरा ज्ञापन भी दिया जिसमे कहा है कि जिले में सरकार के आदेश के बाद भी बिना राशन कार्ड के भी जरूरत मंदों को राशन कार्ड नही मिल पा रहा है| वही राशन के लिए आवेदन पूर्ति कार्यालय में पड़े है| लेकिन वहां बनाने में काफी बिलम्ब हो रहा है| कांग्रेस ने राशन कार्ड जल्द उपलब्ध कराने के मांग की|
पूर्व प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव, वसीमुजज्मा खां, अभय यादव, प्रदीप यादव, रमेश चन्द्र, अभिषेक कटियार आदि रहे|