प्रधान व सचिव ने लगाये एक दूसरे पर आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद, विकास खंड कमालगंज के ग्राम देवरान गढिया के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के बीच उठपटक के चलते विकास कार्य तो पहले ही ठप थे अब एक दूसरे के ऊपर धांधली के भी आरोप लगने शुरू हो गये हैं।

विदत है कि ग्राम प्रधान से मनमुटाव के चलते ही ग्राम पंचायत अधिकारी हरिश्चंद्र बाथम का तबादला ग्राम देवनान गढिया से किया गया था। परंतु उन्होंने अभी तक चार्ज नहीं छोड़ा है। ग्राम प्रधान जोगेश्वर सिंह का आरोप है कि श्री बाथम पिछले ग्राम प्रधान के कार्यकाल के कुछ एक लाख दस हजार रुपये के फर्जी बिलो का भुगतान कराना चाहते हैं। इसी लिये अनर्गल बयानबाजी करते फिर रहे हैं। दूसरी ओर ग्राम  पंचायत अधिकारी हरिश्चंद्र बाथम  का कहना है कि ग्राम प्रधान जागेश्वर सिंह ने नाली निर्माण के लिये आयी 65 बोरी सीमेंट में से मात्र 20 बोरी ही लगायी और शेष बचा ली, इसी प्रकार नाली निर्माण के लिये आयी दो कुंतल सरिया भी प्रधान ने रखली है।

खंड विकास अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। प्रकरण की जांच सहायक विकास अधिकारी को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि मामला आपसी मनमुटाव का लगता है।