Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeCRIMEचरस के साथ पुलिस व स्वाट टीम नें तीन शातिर दबोचे, कार...

चरस के साथ पुलिस व स्वाट टीम नें तीन शातिर दबोचे, कार भी बरामद

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग डेढ़ किलो चरस तीन आरोपियों के पास से बरामद की है| आरोपी चरस को बेचने के फिराक में थे|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार व दारोगा उदयभान सिंह फ़ोर्स के साथ निविया चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे| उसी दौरान मौके पर एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम भी अपनी टीम के साथ आ गये| उसी दौरान उन्हें सूचना मिली की डबरी मोड़ से राजेपुर मार्ग पर एक सफेद कार खड़ी है| जिसमे तीन लोग चरस बेचने की फ़िराक में है|
स्वाट टीम और थाना पुलिस नें घेराबंदी करके कार में बैठे आरोपी ध्रुव कुमार पुत्र रामकृष्ण श्रीवास्तव, विकेश कुमार पुत्र राम प्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला कानूनगो जलालाबाद शाहजहाँपुर, विश्वास कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी रेहा मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से 1380 किलोग्राम चरस बरामद हुई है| पुलिस ने तीनो आरोपियों को से पड़ताल कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments