कोरोना काल में भी जेसीबी से करा डाली तालाब की खुदाई, मजदूरों को ठेंगा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है| सरकार के साफ़ निर्देश है कि हर गाँव में मजदूरों से ही मनरेगा के तहत कार्य कराया जाये| जिससे उन्हें फ़िलहाल गाँव में ही रोजगार मिले| लेकिन यहाँ तो प्रधान जी नें सरकार और जिला प्रशासन के आदेश को ही ठेंगा दिखा दिया| तालाब को जेसीबी से खुदवा डाला| जेसीबी से तालाब खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम बरारिक में बीते दिनों ग्राम समाज के तालाब की खुदाई होनी थी| जिस पर ग्राम प्रधान ने शासन के फरमान की अनदेखी कर मनरेगा मजदूरों या प्रवासी मजदूरों को काम ना देकर सीधे तालाब में जेसीबी चलाकर खुदाई करा दी| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
दरअसल नए वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने मनरेगा के कार्यों की रफ्तार का थाम दिया था। बीते दिनों में मनरेगा के कार्यों को कराने की अनुमति दी गई थी। इसके जरिये शासन ने यह भी स्पष्ट किया था  कि जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों को तत्काल कार्य उपलब्ध कराया जाए। लेकिन बरारिक में जेसीबी से तालाब कार्य कराना शासन के मंशा के विपरीत है|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने बताया की यदि तालाब से मिट्टी की खुदाई की गयी है तो जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी|