Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध अतिक्रमण पर गरजी जिला प्रशासन की जेसीबी, फ़ोर्स के आगे बेदम...

अबैध अतिक्रमण पर गरजी जिला प्रशासन की जेसीबी, फ़ोर्स के आगे बेदम दिखा विरोध

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर फतेहगढ़ के नरेंद्र सरींन विद्यालय के सामने अबैध रूप से कब्जा की गयी भूमि पर जेसीबी गरजी| जिसके बाद अतिक्रमण को हटाकर मैदान में तब्दील कर दिया गया|
बीते दिनों अबैध रूप से कब्जा भूमि की जाँच करने पंहुचे सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया व अन्य अधिकारियो से कुछ लोगों नें विवाद करनें का प्रयास किया था|जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, एसडीएमसदर अनिल कुमार व ईओ नगर पालिका रश्मि भारती भारी पुलिस बल और दो जेसीबी लेकर पंहुचे| जेसीबी आयी देख कुछ लोगों नें अधिकारियों से उलझने का पुन:प्रयास किया| जिला प्रशासन का गुस्सा अतिक्रमण पर जेसीबी बनकर टूटा| जेसीबी से पूरा अतिक्रमण क्षेत्र खाली करा दिया गया| घरों से सामान निकाल कर बाहर रखा दिया गया|
भारी फ़ोर्स ने बताया अतिक्रमणकारियों में खौफ
जिला प्रशासन इस बार पूरी तैयारी के साथ गया थ| सड़क से लेकर मौके तक खाकी ही खाकी नजर आ रही थी| फ़ोर्स देख किसी नें भी जादा उलझने की कोशिश नही की| जिससे अतिक्रमण आसानी से हट सका |
ड्रोन कैमरे से हुई निगेहबानी
प्रशासन नें जमीन पर तो पुलिस का कड़ा पहरा लगा रखा था| वही आसमान से निगरानी करने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया| ड्रोन नें ऊपर से हर किसी की हरकत पर नजर रखी|
सड़क पर लगी सामान की मंडी
अतिक्रमण कारियों ने अबैध रूप से अपने आवास आदि बना रखे थे| जिन्हें तोड़ने से पूर्व उसमे रखे सामान को बाहर निकालने की अनुमति दी गयी थी| जिसे पालिका कर्मियों की मदद से बाहर निकाल कर रख दिया गया| कूलर, फ्रिज, टीवी या सोफा सब कुछ सड़क पर आ गया था| देखखर में घरेलू सामान की मंडी नजर आ रही थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments