Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी में 57 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक, अब तक 2791 एक्टिव...

यूपी में 57 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक, अब तक 2791 एक्टिव केस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 164 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3824 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। यानी कुल कोरोना संक्रमितों में से 57 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। अब राज्य में एक्टिव केस 2791 हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस ने दस और लोगों की जान ले ली। इनमें अलीगढ़ में दो और फीरोजाबाद, बाराबंकी, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर, सैफई, चित्रकूट, गोरखपुर व सिद्धार्थनगर में एक-एक संक्रमित शामिल हैं। अब तक कुल 179 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं, बीते चौबीस घंटे में कुल 5002 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 4737 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 265 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 34 नए मरीज मिले हैं। इसमें लखनऊ में नौ, अयोध्या में 10, मुरादाबाद में पांच, संभल में चार, कन्नौज में तीन और उन्नाव व मिर्जापुर में एक-एक मरीज पाया गया है। इस तरह अब कुल मरीजों का आंकड़ा 6794 पहुंच गया है। अब सबसे ज्यादा 137 एक्टिव केस रामपुर में दूसरे नंबर पर 123 एक्टिव केस नोएडा में और तीसरे नंबर पर 119 एक्टिव केस बाराबंकी में हैं। आगरा में अब 102 एक्टिव केस और मेरठ में 104 एक्टिव केस है। वहीं, 13 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस हैं। इसमें जालौन, बागपत, झांसी, ललितपुर ,सोनभद्र, हमीरपुर, महोबा, कुशीनगर, कासगंज, एटा, हाथरस, औरैया और बांदा शामिल हैं।
औरैया में पांच संक्रमित मिले : औरैया में कोरोना संक्रमित संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में पांच और संक्रमित मिले है। जिससे कुल केस 30 हो गए है और 12 एक्टिव केस है। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब 12 एक्टिव केस है,18 अब तक ठीक हो चुके हैं। संक्रमित मरीजों को दिबियापुर कोविड -19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। इनके संपर्क में आए लोगों का भी डाटा जुटाया जा रहा है।
1740 प्रवासी श्रमिक व कामगार संक्रमित : उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए 92 प्रवासी श्रमिक व कामगार और पॉजिटिव मिले हैं। अब तक कुल 1740 प्रवासी श्रमिक व कामगार कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जो कि कुल मरीजों का 26 प्रतिशत है। इसके साथ ही 2895 कोरोना संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। प्रदेशभर में अब तक 2,40,588 लोगों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं। इसमें से 2,32,290 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है, जबकि 1574 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
मंगलवार को यूपी में मिले 265 कोरोना पॉजिटिव : यूपी में  नए 265 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें अमेठी में 33, अयोध्या में 35, आगरा में सात, मेरठ में दस, कानपुर में चार, लखनऊ में आठ, गाजियाबाद में पांच, सहारनपुर में एक, फीरोजाबाद में आठ, रामपुर में चार, वाराणसी में एक, बस्ती में तीन, बाराबंकी में दो, अलीगढ़ में दो, हापुड़ में 13, बुलंदशहर में दो, सिद्धार्थनगर में आठ, गाजीपुर में नौ, बिजनौर में एक, प्रयागराज में आठ, बहराइच में एक, संभल में एक, सुलतानपुर में आठ, रायबरेली में तीन, प्रतापगढ़ में सात, लखीमपुर में दो, देवरिया में 11, गोरखपुर में सात, आजमगढ़ में 15, गोंडा में दो, मुजफ्फरनगर में चार, आंबेडकरनगर में 10, इटावा में तीन, महराजगंज में पांच, फतेहपुर में दो, कन्नौज में दो, बलिया में एक, भदोही में तीन, मैनपुरी में एक, चंदौली में एक, कानपुर देहात में पांच और कुशीनगर, महोबा व ललितपुर के एक-एक रोगी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments