Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदुखद हादसा: हाई-वे पर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत, महिला गंभीर

दुखद हादसा: हाई-वे पर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत, महिला गंभीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर प्रतिनिधि) बुधवार को तड़के जा रहे बाइक सबार व उसके मासूम पुत्र को ट्रक नें कुचल दिया|  जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि बाइक सबार की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
जनपद एटा के पिंजरी बडहापुर जसरथपुर निवासी 35 वर्षीय लालू राठौर पुत्र भगवान सिंह अपनी पत्नी 32 वर्षीय अनुराधा व 6 वर्षीय पुत्र अर्पित को बाइक पर बैठकर ससुराल औबदपुर लोनार हरदोई जा रहे थे| इटावा-बरेली हाई-वे पर थाना राजेपुर क्षेत्र के जैनापुर के निकट अल्लागंज से गिट्टी उतार कर जा रहे ट्रक ने बाइक सबारों को कुचल दिया| जिससे लालू और उसके पुत्र अर्पित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| उनके सिर फट गये थे| जबकि अनुराधा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी|
घटना के बाद  108 पर फोन किया गया लेकिन काफी देर तक कोई एम्बुलेंस नही पंहुची तो दारोगा रामा शंकर ने अनुराधा को सुबह 8:20 पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
घटना स्थल पर पंहुचे थानाध्यक्ष जयंती प्रयाद गंगवार ने ट्रक चालक रघुनन्दन पुत्र मान सिंह निवासी उदी इटावा को हिरासत में लेकर ट्रक को भी कब्जे में ले लिया| थानाध्यक्ष नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments