Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTविधुत विभाग जेई की गाड़ी की टक्कर से घायल युवक की उपचार...

विधुत विभाग जेई की गाड़ी की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीते दिन तेज रफ्तार बुलेरो की टक्कर से बाइक सबार युवक घायल हो गया था| उसकी उपचार के दौरान सैफई में मौत हो गयी| परिजनों ने युवक की मौत होंने की पुष्टि की है|
थाना क्षेत्र के ग्राम बिरसिंहपुर निवासी 25 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रामपाल बीते दिन लगभग 2 बजे बाइक से बाजार सामान खरीदने आया था| उसी दौरान राजेपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुलेरों ने राजेपुर-बदायूं मार्ग पर कुतलुपुर के निकट बाइक सबार प्रेमपाल के टक्कर मार दी| जिससे प्रेमपाल बुरी तरह जख्मी हो गया| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर गये जहाँ हालत गभीर होने पर उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया गया| प्रेमपाल के भाई झकझोर नें बताया कि प्रेमपाल सैफई मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी| उसके शव का पोस्टमार्टम होनें के बाद शव गाँव आयेगा| प्रेमपाल की मौत से उसकी पत्नी काजल आदि का रो-रो कर बुरा हाल है| टक्कर मारने वाली बुलेरों बिजली विभाग के अवर अभियंता की बतायी जा रही है| गाड़ी पर हुटर के साथ ही यूपी सरकार का बोर्ड लगा है और नम्बर प्लेट पर बिजली विभाग का मोनोग्राम बना है|
कस्बा इंचार्ज संजय यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी का नम्बर मिला है| गाड़ी की जाँच की जा रही है| तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments