Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदीपक की आग ने गरीब का निकाला दीवाला, नकदी सामान राख

दीपक की आग ने गरीब का निकाला दीवाला, नकदी सामान राख

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीती देर शाम दीपक की लौ से छप्पर में आ लग गयी| जिसने बिकराल रूप ले लिया| पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक घर में रखी नकदी और सामान जल गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ चौराहा के निकट निवासी शिवकुमार के घर के बाहर छप्पर रखा है| बीती देर शाम घर में जल रहे दीपक की लौ से छप्पर में आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया| आग की लपटे इतनी तेज थी की दूसरे गांवों तक देखी गयीं|
घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| कस्बा इंचार्ज संजय यादव ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया| लेकिन आग की चपेट में आकर शिव कुमार की घर में रखी 10 हजार की नकदी के साथ ही चारपाई और साइकिल आदि सामान भी जल गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments