Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEटप्पेबाजी के शक में पुलिस ने युवती को पकड़ा

टप्पेबाजी के शक में पुलिस ने युवती को पकड़ा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) टप्पेबाजी करने के शक में युवती को पुलिस ने दबोच लिय| पुलिस उसे कोतवाली ले आयी| उसके पास कान के टॉप्स मिले| पुलिस युवती से पूंछतांछ की जा रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी अभिषेक सिंह सोमबंशी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा कि उनकी बहन अपनी भाभी के साथ बीते 23 मई को सेठ गली में बाजार करने आई थी| उसी दौरान उसकी पर्स से 6 हजार रूपये निकल गये थे| जब सीसीटीवी में देखा तो पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गयी| उसी दौरान सीसीटीवी में मिली फुटेज के हिसाब से बहन को लेकर सेठ गली में युवती की तलाश कर रहा था| उसी समय आरोपी युवती उन्हें आती हुई दिख गयी| जिसकी सूचना उन्होंने चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी को दी| पुलिस ने मौके पर जाकर युवती को हिरासत में ले लिया| उसके पास कान के टॉप्स भी मिले| जिसे युवती अपने बता रही है|
घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments