Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEतगादा करने पर दिव्यांग कोटेदार को दबंगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

तगादा करने पर दिव्यांग कोटेदार को दबंगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीती रात दिब्यांग कोटेदार को दबंगों नें तगादा करने पर जमकर पीट दिया| जिसमे बाद कोटेदार ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के खरगपुर निवासी कोटेदार अरविन्द मिश्रा नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि 20 मई को वह राशन वितरित कर रहा था| उसी समय गाँव के ही विपिन शुक्ला पुत्र गंगा चरण, अमन पुत्र सुधीर शुक्ला से उधारी का पैसा माँगा तो उन्होंने अभिलेख फाड़ दिये| इसके साथ मशीन को भी तोड़ दिया|
बीती रात पुन:  विपिन, सुधीर, शशांक, रवि व अमन शुक्ला आदि ने उन्हें लाठी-डंडो से जमकर पीट दिया| इसके साथ ही साथ धमकी दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर 147, 149, 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया| जाँच दारोगा उदयभान सिंह के दी गयी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments