Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEक्वारंटाइन सेंटर में बवाल के बाद डेढ़ दर्जन घरों में लगाई आग,...

क्वारंटाइन सेंटर में बवाल के बाद डेढ़ दर्जन घरों में लगाई आग, प्रधान सहित कई जख्मी

श्रावस्ती: भिनगा कोतवाली क्षेत्र के हल्लाजोत गोड़पुरवा गांव में क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। इस दौरान हुए बवाल में ग्राम प्रधान समेत 12 लोग घायल हाे गए। डेढ़ दर्जन घरों में आग लगा दी गई। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर 13 नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवााली क्षेत्र के हल्लाजोत में ग्राम प्रधान मुहम्मद चौधरी व कोटेदार तिलकराम यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसी बीच 28 अप्रैल की रात में कोटेदार पक्ष के कुछ प्रवासी मजदूर परदेस से गांव लौटे थे। इन्हें गांव के पर‍िषदीय विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। यहां प्रकाश व भोजन की व्यवस्था न होने से कोटेदार व ग्राम प्रधान पक्ष के लाेगों के बीच रात में मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों के 10 लोगों को शाति भंग की आशंका में जेला भेजा गया था। जेल से लौटने के बाद भी मामले की चिंगारी सुलग रही थी।
बुधवार को दाेपहर में ग्राम प्रधान मुहम्मद चौधरी अपने खेत की जोताई कर रहे थे। खेत में प्रधान के अकेले होने की सूचना पर लाठी डंडे से लैस होकर कोटेदार पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया। शोर पर दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कोटेदार पक्ष के समर्थन में आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पथराव व मारपीट के बाद प्रधान पक्ष के लोगों ने घरों में आग लगाना शुरू कर दिया। गुल्ले, बाबादीन, इसराइल, जलहे, अली अहमद, जहीर, भूरे समेत डेढ़ दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गए।
बवाल में ग्राम प्रधान मुहम्मद चौधरी, ननकऊ, शकीना, नफीस व कलीम समेत 12 लोग घायल हो गए। भिनगा कोतवाल दद्न सिंह की सूचना पर डीएम यशु रूस्तगी, एसपी अनूप सिंह व एएसपी बीसी दूबे मौके पर पहुंच गए। कमिश्नर महेंद्र कुमार व डीआईजी डॉ राकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।एएसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर तिलकराम, श्रीराम, कुलेराज, त्रिभुवन, रामनरेश, राम गोपाल, सुरेश, बबलू, महेश, मुन्ना प्रसाद आदि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments