Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोरखपुर में बिल से निकले बड़ी संख्या में साँप, ग्रामीणों ने मारा

गोरखपुर में बिल से निकले बड़ी संख्या में साँप, ग्रामीणों ने मारा

गोरखपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन में मनुष्य की चाल थम सी गई है। ऐसे में तमाम जंगली जानवरों के सड़कों पर विचरण करने की सूचनाओं के बीच गोरखपुर से नया प्रकरण सामने आया है। यहां पर एक खेत के बिल में से दो सौ से अधिक सांप निकले हैं। बड़ी संख्या में सांप निकलने की सूचना पर जिले में खलबली मची है। ग्रामीणों से सांपों को मार डाला और वन विभाग की टीम को सक्रिय किया।
गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के आराजी बसडीला गांव में एक खेत में बने बिल से दिन में अचानक करीब दो सौ सांप बाहर निकल पड़े। गांव के मोतीलाल ने अपने खेत में एक बिल में सांप देखा तो उसे निकालने के लिए पानी डालने लगा। बिल में पानी पड़ते ही जैसे वहां पर चमत्कार सा हो गया। एक -एक कर वहां दो सौ से अधिक सांप निकल पड़े। इतनी बड़ी संख्या में सांप खेत में इधर-उधर टहलने लगे। इसको देखकर मोतीलाल घबरा गया और गांव में जाकर शोर मचा दिया। इसके बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने सांपों को मार डाला। इसके बाद एक जगह गड्ढे में ढक दिया। खेत के बिल से निकले दो सौ से अधिक सांपों में कोबरा, करैत व पनिहा प्रजाति के सांप थे। यह प्रकरण अब गांव के साथ ही गोरखपुर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments