फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन पुलिस कर्मियों के द्वारा लेखपाल के साथ मारपीट करने के बाद से आंदोलन पर उतरे लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था| सोमवार को दोपहर बाद कार्यवाही होंने की बात के बाद उनका धरना प्रदर्शन खत्म हुआ|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क नवभारत सभा भवन के सामने लेखपाल आशुतोष पाण्डेय खड़े थे| उनका आरोप था कि उन्हें शहर कोतवाल के हमराही सिपाहियों सुनील यादव, रामनरेश यादव, संदीप यादव और चालक दिनेश तिवारी ने गाली-गलौज शुरू किया| जिसके बाद उनके बाद मारपीट की गयी उन्हें जीप में डालकर कोतवाली लाया गया| लेखपाल ने इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय और घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी और एक महिला सिपाही पर भी मारपीट का आरोप लगाया था|
जिसके बाद रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे से रात 9 बजे तक प्रदर्शन किया| लेकिन कार्यवाही नही हुई| जिसके बाद लेखपालों ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया| जिस पर एसडीएम सदर व सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह नें वार्ता की| उन्होंने दोषी तीन सिपाहियों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्यवाही करने की बात कही और इंस्पेक्टर और दारोगा के खिलाफ विभागीय जाँच का भरोसा दिया| जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया|
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के मंत्री अजीत द्विवेदी नें बताया कि एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है|
एसडीएम सदर अनिल कुमार नें जेएनआई को बताया कि तीन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्यवाही की गयी है व इंस्पेक्टर आदि पर विभागीय जांच का भरोसा दिया गया जिसके बाद धरना समाप्त किया गया|