Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजस्थान से प्रवासी मजदूरों को भरकर बेख़ौफ़ फर्रुखाबाद पंहुची डीसीएम

राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को भरकर बेख़ौफ़ फर्रुखाबाद पंहुची डीसीएम

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शनिवार सुबह औरैया में डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई। जिसने सरकार तक को झकझोर दिया| जिसके बाद सरकार ने सख्त निर्देश भी जारी कर दिये| चंद पैसों के लालच में उसके बाद भी चंद पैसों के लालच में सबारियां भूसे की तरह भरकर डीसीएम बस अड्डे पर पंहुची| तो उसे टरका दिया गया| अधिकरियों को जानकारी भी नही दी गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा स्थित परिवहन विभाग के रोडबेज बस अड्डे पर एक डीसीएम प्रवासी मजदूरों को भरकर पंहुची| जिसमे अधिकतर जनपद हरदोई के ही प्रवासी थे| रोडबेज कर्मियों नें इसकी सूचना अधिकारियों को नही दी| उल्टा डीसीएम को टरका दिया| जबकि सरकार के सख्त आदेश है कि यदि प्रवासी पंहुचे तो उन्हें उनके गन्तव्य तक सकुशल पंहुचाया जाये|
डीसीएम में बैठे प्रवासियों नें बताया कि राजस्थान से वह लोग आ रहे है| उन्होंने 84 हजार में डीसीएम किराये पर किया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments