Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिलाधिकारी के सामने रखीं व्यापारियों की समस्या

जिलाधिकारी के सामने रखीं व्यापारियों की समस्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लॉक डाउन के दौरान व्यापारियों को आ रही समस्याओं को देखते हुए व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से भेट कर उन्हें ज्ञापन सौपा|
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला आदि ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को सीएम योगी आदित्य नाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा है कि लॉक डाउन के चलते व्यापारी काफी टूट गया है और अपना अस्तिस्त्व बचाने की कोशिश कर रहा है| जिसके चलते व्यापारियों का जीएसटी रिटर्न देर से जमा होनें पर उनका ब्याज व जुर्माना माफ़ किया जाये, लॉक डाउन में दुकानें नही खुली जिसके चलते 15 मार्च से 15 मई तक का कामर्सियल बिजली बिल पूरी तरह माफ़ किया जाये|  नगर पालिका, नगर पंचायत या जिला पंचायत की दुकानों का दो महीने का किराया माफ़ हो आदि समस्यायें रखी|
इसके साथ ही जिलाधिकारी को सम्बोधित दूसरे ज्ञापन में पान-मसाला और बीडी-सिगरेट बेचने वाले सेल्स मैंन और छोटे दुकानदारों को पुलिस परेशान कर रही है| इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष इस्लाम चौधरी, प्रमोद जैन, बंटी सरदार आदि रहे|
सभी निजी विद्यालयों फ़ीस की जाए माफ़
सपा नेता राघव दत्त मिश्रा नें भी जिलाधिकारी से भेट कर सभी निजी विद्यालयों से फ़ीस माफ़ किये जाने की मांग की है| इस दौरान अंकुर श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा व आदित्य कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments